सामुदायिक शौचालयों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं:सभाजीत यादव
संत कबीर नगर (बेलहर कला)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत घर-घर बने शौचालयों के साथ-साथ सामुदायिक शौचालयों के संचालन की सख्ती में एडीओ पंचायत बेलहर कला सभाजीत यादव ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वच्छता का संबंध स्वच्छ जीवन एवं शुद्ध वातावरण से होता है,ऐसी दशा में स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभाजीत यादव ने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों से शिकायतें मिल रही है कि सामुदायिक शौचालयों में ताले लटक रहे हैं तथा समय से नहीं खुलते एवं साफ-सफाई में लापरवाही बरती जा रही है। ऐसी दशा में एडीओ पंचायत सभाजीत यादव ने सभी सचिवों एवं ग्राम प्रधानों को सख्ती से निर्देशित किया है कि विकासखंड बेलहर कला के सभी ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालयों को समय से खुलवाएं तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करें। श्री यादव ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय अपूर्ण है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराकर संचालित कराएं। यदि किसी भी ग्राम पंचायत से सामुदायिक शौचालयों के अपूर्ण तथा बंद एवं साफ-सफाई न होने की शिकायत मिलती है तो ऐसी दशा में संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि