सामुदायिक शौचालयों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं:सभाजीत यादव
संत कबीर नगर (बेलहर कला)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत घर-घर बने शौचालयों के साथ-साथ सामुदायिक शौचालयों के संचालन की सख्ती में एडीओ पंचायत बेलहर कला सभाजीत यादव ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वच्छता का संबंध स्वच्छ जीवन एवं शुद्ध वातावरण से होता है,ऐसी दशा में स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभाजीत यादव ने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों से शिकायतें मिल रही है कि सामुदायिक शौचालयों में ताले लटक रहे हैं तथा समय से नहीं खुलते एवं साफ-सफाई में लापरवाही बरती जा रही है। ऐसी दशा में एडीओ पंचायत सभाजीत यादव ने सभी सचिवों एवं ग्राम प्रधानों को सख्ती से निर्देशित किया है कि विकासखंड बेलहर कला के सभी ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालयों को समय से खुलवाएं तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करें। श्री यादव ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय अपूर्ण है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराकर संचालित कराएं। यदि किसी भी ग्राम पंचायत से सामुदायिक शौचालयों के अपूर्ण तथा बंद एवं साफ-सफाई न होने की शिकायत मिलती है तो ऐसी दशा में संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।