रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
सुजौली, बहराइच।ताजा मामला मोतीपुर तहसील के ग्राम सभा सुजौली के मजरा अयोध्यापूरवा व घूरेपुरवा का है अयोध्यापुरवा में बाघ ने गाय को अपना निवाला बना लिया प्राथमिक विद्यालय अयोध्यापुरवा के पीछे गन्ने के खेत के बगल में स्थित रहमत अली के खेत में बाघ ने गाय को निवाला बनाया ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले भी बाघ ने दो गायों का निवाला बना लिया था लगातार बाघ के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं प्राथमिक विद्यालय होने के कारण हिंसक जानवरों के हमले का डर बच्चों पर भी है बगल में स्थित घूरेपुरवा में किन्नू के घर में घुसकर तेंदुए ने बकरी का शिकार कर लिया किन्नू की पत्नी ने बताया की रात में जब वह सो रही थी तो बगल में ही सो रही बकरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया और बकरी को मार दिया हम लोगों ने शोर शराबा कर तेंदुए को भगाया मौके पर ग्रामीणों के द्वारा सुजौली रेंज के क्षेत्राधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव को सूचना दे दी गई है क्षेत्राधिकारी ने कहा मौके पर स्टाफ भेजा जा रहा है
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।