रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
सुजौली, बहराइच।ताजा मामला मोतीपुर तहसील के ग्राम सभा सुजौली के मजरा अयोध्यापूरवा व घूरेपुरवा का है अयोध्यापुरवा में बाघ ने गाय को अपना निवाला बना लिया प्राथमिक विद्यालय अयोध्यापुरवा के पीछे गन्ने के खेत के बगल में स्थित रहमत अली के खेत में बाघ ने गाय को निवाला बनाया ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले भी बाघ ने दो गायों का निवाला बना लिया था लगातार बाघ के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं प्राथमिक विद्यालय होने के कारण हिंसक जानवरों के हमले का डर बच्चों पर भी है बगल में स्थित घूरेपुरवा में किन्नू के घर में घुसकर तेंदुए ने बकरी का शिकार कर लिया किन्नू की पत्नी ने बताया की रात में जब वह सो रही थी तो बगल में ही सो रही बकरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया और बकरी को मार दिया हम लोगों ने शोर शराबा कर तेंदुए को भगाया मौके पर ग्रामीणों के द्वारा सुजौली रेंज के क्षेत्राधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव को सूचना दे दी गई है क्षेत्राधिकारी ने कहा मौके पर स्टाफ भेजा जा रहा है



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि