संत कबीर नगर । आज दिनांक 28.08.2022 को महिला महिला थाना पर लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद 1 – शिमला प्रजापति पुत्र विशुन प्रजापति निवासी बघौली थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष शिवदेश प्रजापति पुत्र श्याम जी निवासी बस्ता बस्ती थाना दुधारा, 2- रेखा पत्नी शनी देवल व शनी देवल पुत्र रामवृक्ष निवासीगण सेमरियावां थाना दुधारा, 3- सामजमा खातून पुत्री हैदर अली निवासी कुडीमन थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष सेराज अहमद पुत्र समसुद्दीन निवासी जयविजय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती, उक्त तीनों परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण आपसी मनमुटाव था । दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । सभी के मध्य समझौता हो जाने के बाद वे लोग खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने-अपने घर को रवाना हुए ।
विगत कई वर्षों से चले आ रहे 03 परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी लोग खुशी – खुशी एक साथ रहने को हुए राजी



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।