संत कबीर नगर । अस्पताल – पीआरवी 3311 को थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत जिगिना से इवेन्ट संख्या 08392 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट / विवाद होने से 02 लोगों के घायल होने के सम्बन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 02 मिनट में पहुँचकर विवाद को शांत कराया गया व विवाद में घायल लोगों को जरिये एंबुलेंस से प्रा0स्वा0केन्द्र मलौली भेजवाया गया तथा घटना के सम्बन्ध में थाना धनघटा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शांत कराकर व विवाद में घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।पीआरवी स्टाफ – आ0 संघरत्न, हो0चा0 राजेश कुमार ।
पीआरवी 3311 द्वारा दो पक्षों के विवाद / मारपीट को कराया गया शांत व विवाद के दौरान घायल 02 लोगों को पहुँचाया गया



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।