संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपदवासियों को आजादी की 75वें वर्षगांठ पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में गौरव,सम्मान एवं हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हुए स्वतंत्रता सप्ताह को सफल बनाने पर हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया है।जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ सप्ताह के अन्तर्गत अपने घरो,दुकानों, प्रतिष्ठानों या अन्य स्थानों पर लगाये गये तिरंगा झण्डा को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के ‘‘स्मृति चिन्ह’’ के रूप में आदर एवं सम्मान के साथ सुरक्षित तरीके से अपने घरों में रख लें। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो पाने की स्थिति में जैसे यदि किसी कारणवश तिरंगा झण्डा फट गया हो अथवा अन्य किसी कारण से पुनः फहराये जाने लायक न हो, ऐसी स्थिति में तिरंगा झण्डा को पूरे आदर, सम्मान एवं देश भक्ति की भावना के साथ राष्ट्रीय ध्वज को निस्तारित किये जाने सम्बधी प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए ही तिरंगा झण्डा का निस्तारण किया जाए।
‘‘स्मृति चिन्ह’’ के रूप में आदर एवं सम्मान के साथ सुरक्षित तरीके से अपने घरों में रखे तिरंगा- जिलाधिकारी



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि