संत कबीर नगर | आज दिनांक 13. 8. 2022 को दोपहर करीब 2:00 बजे रोडवेज तिराहा मेहदावल के पास एक मुखबधिर महिला भटकते हुए आ गई थी रोडवेज पिकेट ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल हरिनारायण प्रसाद व कांस्टेबल अंकित यादव द्वारा संदिग्ध होने पर पूछताछ किया गया किंतु महिला मुखबधिर होने के कारण कुछ भी बताने में असमर्थ थी महिला के पास एक झोला था जिस पर दुकानदार का नाम व नंबर अंकित था पुलिस द्वारा झोले पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो भेजी गई जिसके फलस्वरूप दुकानदार द्वारा महिला के घर पर सूचना उपलब्ध कराई गई तत्पश्चात महिला के परिजन थाना मेहदावल पर आए व महिला को देखकर पहचान करते हुए नाम पता मेवाती देवी पत्नी राम बहोरे निवासी भीतेहरा थाना रुधौली जनपद बस्ती बताए। तत्पश्चात महिला को उसके बेटे सुजीत कुमार को सुपुर्द किया गया ।
मेहदावल पुलिस द्वारा मूखबधिर महिला को सोशल मीडिया के माध्यम से पहचानकर उनके परिजनो को जनपद बस्ती से बुलाकर किया गया सुपुर्द



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि