गणेश चौरसिया (ब्यूरो चीफ)
संत कबीर नगर । संत कबीर नगर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वार्ड नं-03 बरई टोला वैष्णो मंदिर से अवधेश चौरसिया पूर्व सभासद के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया गया |तिरंगा यात्रा वैष्णो मंदिर से बरई टोला , बेलदारीटोला ,कोइरीपुरवा, समय माता मंदिर ,नेहरू चौक ,सब्जी मंडी ,पुरानी तहसील होते हुए जलकर रोड वैष्णो मंदिर पर समापन किया गया तिरंगा यात्रा में मुन्ना पांडे पूर्व सभासद,सुनील गुप्ता सभासद, अनिल गुप्ता, पिंटू यादव ,हरि ओम चौहान ,सुनील चौरसिया, अमरनाथ चौरसिया शिव शंभू विश्वकर्मा ,उपेंद्र चौहान, सिद्धिविनायक कन्नौजिया, जसवंत चौहान, केबी लाल चौरसिया, जितेंद्र चौहान ,अमित चौरसिया, गणेश प्रसाद चौरसिया, प्रिंस चौरसिया ,विजय कुमार चौरसिया , राजेश चौहान ,महेश चौहान पवन चौरसिया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि