दुधारा(संतकबीरनगर) ।आजादी का अमृत के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए.एच.एग्री.इंटर.कालेज,दुधारा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा विद्यालय कैम्पस से दुधारा थाने से होते हुए विद्यालय में वापस आया। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत 15 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन संजय द्विवेदी ने किया। इस दौरान मुनीर आलम, इश्तियाक अंसारी, फसिउद्दीन, मोहम्मद शाहिद, अब्दुलसलाम, कमर आलम, मोहम्मद यूनुस, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज आलम, जुनैद अहमद, सबीहा अहमद, असादुल्लाह खान, रफी अहमद, एजाज अहमद, नसीम अहमद, अब्दुल बारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
दुधारा मे आजादी अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि