सेमरियावाँ, संतकबीरनगर।डी जी होमगार्ड के निर्देश पर होमगार्ड्स कंपनी सेमरियावाँ के जवानों ने जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां से ब्लॉक मुख्यालय के शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीओ होमगार्ड्स अर्जुन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा शुरू हुई। होमगार्ड्स के जवान बीएमसीटी मार्ग पर होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर सहायक कंपनी कमांडर अशोक कुमार,होमगार्ड मृगेंद्र पांडेय,सेराज अहमद,ब्रजेश पांडेय,राम उजागिर बौद्ध,राम बचन मौर्य,राम लोरिक भारती,राम केश दूबे, ओम प्रकाश मिश्रा, राजपत भारती नोडल शिक्षक संकुल जफीर अली,मुबारक हुसैनआदि मौजूद रहे।
होमगार्ड कंपनी सेमरियावाँ ने निकाली तिरंगा यात्रा



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।