वृद्ध महिला को जलपान करवाकर सिपाही के साथ ऑटो से पहुंचवाएं उसके घर
संत कबीर नगर।जहां एक तरफ आम जनमानस में अधिकतर लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल खड़ा करते रहते हैं,वहीं बखिरा थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी राजेडीहा उ०नि० विवेकानंद तिवारी का वृद्ध महिला के प्रति दिखा मानवीय चेहरा ।

आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के हेतु संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के लिए चौकी प्रभारी राजेडीहा विवेकानंद तिवारी मय हमराह राजेडीहा चौराहे पर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक पर चेकिंग कर रहे थे। कि उनकी निगाह बैंक पर पैसा निकालने आई एक वृद्धि महिला पर पड़ी। तो उन्होंने तत्काल उस वृद्ध महिला का बैंक से पैसा निकलवाकर वृद्ध महिला को जलपान करवाएं । तत्पश्चात ऑटो बुलवाकर सिपाही के साथ महिला को सकुशल उसके घर पहुंचवाया गया । उनके द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की पूरे क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल रंजन सिंह, होमगार्ड पन्नेलाल आदि लोग उपस्थित रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि