Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दानोकुइयां में ममता पाण्डेय व कड़जा में रामप्रकाश के सिर बंधा जीत का सेहरा

Spread the love

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना

सेमरियावा संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लाक में रिक्त बीडीसी के दो पद पर उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। दानोकुइयां द्वितीय से ममता पांडेय व कड़जा से राम प्रकाश निर्वाचित हुए। दो टेबल पर ब्लाक हाल में मतगणना हुई। सेमरियावां ब्लाक के वार्ड संख्या 24 दानोकुइयां द्वितीय पर 1764 मत में 837 मत पड़े थे। 836 मतों में 15 मत अवैध घोषित किया गया। दानोकुइयां द्वितीय में मतगणना के बाद ममता पांडेय को 422 मत, गुफरान मुनीर 399 व बदामा देवी का खाता नहीं खुला। ममता पांडेय ने कांटे की टक्कर में अपने प्रतिद्वंद्वी गुफरान मुनीर को 23 मत से हरा कर जीत दर्ज की। वहीं वार्ड नम्बर 18 कड़जा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। इस वार्ड में 1868 मत में सिर्फ 340 मत पड़े थे जिसमें 8 मत अवैध पाए गये। यहां राम प्रकाश को 304 व इंद्राजी देवी को 28 मत ही मिले।

[horizontal_news]
Right Menu Icon