Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मा0 मुख्यमंत्री द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को डी0बी0टी0 द्वारा खाते में धनराशि के प्रेषण का किया गया शुभारम्भ

Spread the love

जनपद में सदर विधायक अंकुरराज तिवारी एवं डीएम ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

त कबीर नगर ।

संत कबीर नगर 01 अगस्त 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्य्यनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे-यूनिफार्म स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा तथा स्टेशनरी क्रय हेतु छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावक के खाते मे धनराशि रू0 1200/- का स्थानान्तरण प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण प्रक्रिया (डी0बी0टी0) द्वारा प्रारम्भ किये जाने सम्बंधित कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दिनांक 01 अगस्त 2022 को लखनऊ से किया गया। इसी क्रम में जनपद में विकास भवन परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक सदर अंकुरराज तिवारी एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभावकों एवं भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुए शुभारम्भ कार्यक्रम एवं उद्बोधन का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा और सुना। आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा लगाये गये स्टॉलो का मा0 विधायक अंकुरराज तिवारी एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अवलोकन करते हुए बच्चों की प्रतिभा का उत्साहवर्द्धन किया। जनपद में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ब्लाक स्तर तथा समस्त विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 165931है तथा जनपद में डीबीटी के माध्यम से प्रथम चरण में लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 89159 है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, प्रभारी प्राचार्य डायट धीरेंद्र त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय, ज्ञानचंद मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी निधि श्रीवास्तव, प्रभारी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता रजनीश बैद्यनाथ, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित भारी संख्या में छात्र-छात्रांए, शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon