Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ट्रेन से आने जाने वाले शिव भक्तों को कोई न हो असुविधा – सौमित्र यादव

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी

साफ संदेश- बाराबंकी
सावन माह में श्री लोधेश्वर महादेवा धाम व अपने घर को ट्रेन से आने जाने वाले श्रद्धालुओं का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। प्रमुख रूप से वृद्ध, बच्चे, महिला व दिव्यांग जनों का सहयोग आप लोग करें। श्रद्धालुओं के ट्रेन पर चढ़ते-उतरते समय सतर्कता पूर्वक निगरानी रखें। उक्त बातें पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ सौमित्र यादव ने बुढ़वल रेलवे जंक्शन पहुंच कर सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक कर व्यक्त करते हुए कहीं। आगे कहा कि श्री लोधेश्वर महादेवा काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से आते हैं। भीड़ भाड़ अधिक होने के चलते आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस पर आप लोग विशेष रुप से ध्यान दें। वहीं पर अराजकतत्वों पर भी ध्यान देने की जरूरत है ऐसे लोगों की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जीआरपी स्पेक्टर परवेज अली खान, चौकी इंचार्ज रोहित कुमार शुक्ला, दरोगा देवेंद्र, विनोद गोस्वामी सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा। सर्वप्रथम डीआईजी जी आर पी को सलामी दी गई। वहीं पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 एसआई 5 हेड कांस्टेबल 7 कांस्टेबल पुरुष 6 महिला कांस्टेबल गैर जनपद लगाए गए हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon