संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 02 मामलें आयें, सभी मामलों में लम्बे समय से चल रह रहे विवाद को सफलता पूर्वक निस्तारित करते हुए सुलह समझौता कराकर विवाद का निस्तारण कराया गया । आज दिनांक 17.07.2022 को महिला महिला थाना पर लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद 1 –श्रीमती रोशनी पुत्री रामधनी निवासी मलोरना थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष अवधेश पुत्र रामधीरज निवासी निवासी करौदा थाना लालगंज जनपद बस्ती, 2- श्रीमती रेखा देवी पत्नी मनीष निवासी चिट्ठापार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री सुभावती पत्नी बसन्त निवासी उपरोक्त, उक्त दोनों परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण आपसी मनमुटाव था । दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । सभी के मध्य समझौता हो जाने के बाद वे लोग खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने घर को रवाना हुए ।
विगत कई वर्षों से चले आ रहे 02 परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी लोग खुशी – खुशी एक साथ रहने को हुए राजी

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।