Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राम सुरेश सरस्वती शिशु विधालय के नवोदय विद्यालय में 21 बच्चों का चयन

Spread the love

संत कबीर नगर।राम सुरेश सरस्वती शिशु विद्यालय मझगावां बाजार संत कबीर नगर के कक्षा-6 नवोदय विद्यालय में 21 बच्चों का चयन हुआ इससे विद्यालय के लोगों एवं क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है विधालय प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने बताया कि पुनः अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बार फिर यूपी टॉप रिजल्ट दिया जिसमें 21 बच्चों ने 2022 में सफलता प्राप्त की है विगत वर्षों 2021 में 20 बच्चों का सिलेक्शन देकर यूपी टॉप पूर्वांचल में हलचल मचाया था, वर्ष 2020 में 8 बच्चों का सिलेक्शन देकर मंडल टॉप किया था अब तक इस विधालय से 54 बच्चों का नवोदय में चयन हो चुका है |
विद्यालय के प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने प्रधानाचार्य बलबीर चौरसिया एवं सहायक अध्यापक- मनोज कुमार चौधरी, संजय चौधरी, सुभाष चंद्र पांडेय, तरुण यादव ,सहायक अध्यापिका- ममता चौधरी, हेवान्ती यादव, सुमन चौधरी ,अंशिका पांडेय, एवं नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों -ऋषिकेश चौरसिया ,अवनीश चौरसिया, गोविंद चौरसिया, सरवन चौरसिया, प्रतिभा चौरसिया, प्रिया चौरसिया ,प्रतिमा चौरसिया ,विनय यादव ,राजेश्वर शर्मा ,अविनाश कनौजिया, रवि शंकर प्रजापति, अमित प्रजापति, किशन भारती ,अमरनाथ राजभर, आशुतोष भारती, सचिन भारती, सुमित भारती, हर्षिता राजभर ,कुलसुम चौधरी, गोविंद कुमार ,शुभम शर्मा को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon