रिपोर्ट-दिलीप कुमार भारती
कुशीनगर। मनीष जायसवाल उर्फ़ मंटू पडरौना विधान सभा के ग्राम अकबरपुर में आदरणीया प्रियंका गांधी जी के प्रतिज्ञाएं को जन–जन तक पहुंचाते एवं उनकी प्रतिज्ञाएं को बताते हुए। साथ उपस्थित संतोष श्रीवास्तव , रमई ,बृज भूषण गुप्ता ब्लॉक अघ्यक्ष बिशुनपुरा आशिक अली ,विध्यांचल शर्मा, पंकज पुरवइया मुन्ना अंसारी, हेमराज ,अमीर अंसारी ,जमीर अंसारी ,अमेरिका चौहान , मदन चौहान , रगई कुशवाहा मुस्ताक अंसारी रोशन कुशवाहा हैप्पी यादव एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।