ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी व अशोक कुमार सिंह
साफ संदेश- रामनगर -बाराबंकी
धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों को होना बहुत आवश्यक है। पेड़ हमें फल देने के साथ-साथ स्वच्छ हवा भी प्रदान करते हैं। पेड़ पौधों के बगैर पृथ्वी पर जिंदा रह पाना संभव नहीं है।उक्त बातें रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने वन क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार शुक्ला के द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम के आयोजक वन क्षेत्राधिकारी रामनगर सुबोध कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में वन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों से विभिन्न प्रकार के ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्षों को लगाने की अपील की। इस मौके पर डिप्टी रेंजर फॉरेस्टर वन दरोगा मनोज मिश्रा गुल्ले यादव मोनू सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं- ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी

More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार