Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए जागरूक करते सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया।कचरा प्रबंधन हेतु बाल्टी भी लोगो को वितरित किया

Spread the love

संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान

महाराजगंज। रविवार को नगर के अंबेडकर पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने ,घरों का गीला एवम सुखा कचरा रखने के लिए बाल्टी वितरण कार्यक्रम के साथ उपस्थित लोगो को मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने शपथ दिलाई कि हम सब आज शपथ लेते है कि आज से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और लोगो को भी प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने लगभग दो दर्जन लोगो को बाल्टी वितरित करने के उपरांत कहा कि प्लास्टिक आज जल प्रदूषण का बड़ा कारण बन रहा है । इसकी वजह इस पर बढ़ती हमारी निर्भरता है। जैसे पानी पीने की बोतल, प्लास्टिक के चम्मच, टूथब्रश, थाली, कप, गिलास, बैग आदि। एक समय इनमें से अनेक वस्तुएं प्लास्टिक की नहीं होती थीं। दरअसल सहूलियत के कारण प्लास्टिक का अधिक उपयोग बढ़ा है। आज तमाम वस्तुओं की पैकिंग के लिए भी प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है। यहां तक कि बच्चों के खेलने के लिए भी प्लास्टिक के खिलौने बनाए जाने लगे हैं।आज सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण पर्यावरण के साथ हमारे जीवन के लिए भी खतरा बढ़ा है।सिंगल यूज प्लास्टिक का मतलब प्लास्टिक से बने उन प्रोडक्ट से है जिसे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है ।यह आसानी से डिस्पोज नहीं किए जा सकते । प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज प्लास्टिक का सबसे ज्यादा योगदान है क्योंकि इनका रिसाइकिल नहीं किया जा सकता ।ये प्लास्टिक न तो डीकंपोज होते हैं और न ही इन्हें जलाया जा सकता है । इनके टुकड़े पर्यावरण में जहरीले रसायन छोड़ते हैं जोकि मनुष्यों और जानवरों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारण होते हैं । हम जो सिंगल यूज प्लास्टिक फेंकते है वो बारिश के पानी को जमीन के नीचे जाने से रोकती है । जिससे जमीन के नीचे पानी के लेवल में कमी आती है ।विधायक ने लोगो से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोककर हम धरती और खुद को भी स्वस्थ रख सकते हैं।
पॉलीथिन के बजाय जूट या कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें।प्लास्टिक स्ट्रा का इस्तेमाल बंद कर दें ।प्लास्टिक की बोतलें, प्लेट, चम्मच, ग्लास का किसी भी हालत में इस्तेमाल न करें। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि प्लास्टिक में ऐसा केमिकल पाया जाता है जो सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए सबसे बढ़ा खतरा है। बारिश के मौसम में इस प्लास्टिक के कारण मिट्टी में अधिक मात्रा में कटाव होते है। जिसके साथ ये खतरनाक केमिकल नदी, तालाब आदि में पहुंच जाता है। जिससे सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पानी में रहने वाले जीव-जंतु पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहाकी आज यह प्लास्टिक दुनिया के लिए खतरा बन चुका है।कई देशों ने प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूर्व में ही देश वासियों से अपील की थी कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करे।नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने आगे कहा कि कचरा इधर उधर न फेके।हम प्रत्येक घर को बाल्टी उपलब्ध कराएंगे ।गीला कचरा एक बाल्टी में गीला एक बाल्टी में जिसे हमारे सफाई कर्मचारी उठाकर ले जायेंगे ।इसमें आप सभी नगर वासियों को सहयोग करना होगा।कार्यक्रम का संचालन सभासद व भाजपा नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी आलोक सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, जिला महामंत्री बबलू यादव, जिला मंत्री सुभाष विश्वकर्मा,पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान अजय पटेल, पूर्व प्रधान राम राज चौरसिया , वरिष्ट लिपिक शमीम खान के अलावा तमाम नगर पालिका कर्मचारी एवम स्थानीय लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon