ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
एक अज्ञात महिला का शव थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत शाहपुर के पास सिद्धौर जबरहा नहर में मिलने की सूचना पर वादिनी श्रीमती तारा उर्फ विमलेश पत्नी रामफेर विश्वकर्मा निवासी देवीगंज चौराहा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी द्वारा शव की शिनाख्त अपनी बहन गुड्डा उर्फ रामावती पत्नी स्व0 राधेलाल निवासिनी जल्लाबाद डीढी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी हालपता छूलापाही थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के रुप में की गयी। वादिनी द्वारा अपनी बहन की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा करने व शव को छुपाने के उद्देश्य से नहर में फेंकने सम्बन्धी तहरीर दिनांक 30.06.2022 को थाना कोठी पर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोठी पर मु0अ0सं0 312/2022 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना का सफल अनावरण कर सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश पर थाना कोठी प्रभारी संजीव कुमार सोनकर व पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से आज दिनांक 02.07.2022 को अभियुक्त रामेन्द्र वर्मा पुत्र रामकैलाश निवासी छूलापाही थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशांदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
रामावती हत्याकाण्ड हत्याभियुक्त गिरफ्तार आलाकत्ल बरामद

More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार