Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नए अंदाज में पर्यटकों के लिए आज खुल गया कतर्नियाघाट

Spread the love

सुजौली, बहराइच।मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड जी विशिष्ठ अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर एवं प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के द्वारा मोतीपुर वन बैरियर से पर्यटक वाहनों पर बैठें स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर लंबे समय से बंद चल रहे कतर्निया का शुभारंभ किया।

आज आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए कतर्नियाघाट सजकर तैयार है। वन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। कतर्नियाघाट के जंगल की मनोरम छटा को पर्यटक निहार सकेंगे। कतर्नियाघाट में पाए जाने वाले दुर्लभ वन्यजीवों के अलावा घने वनों का सौंदर्य भी पर्यटकों को अपनी ओर को आकर्षित करेगा।

इस बार वन विभाग की ओर से नए नियम भी लागू किये गए हैं। इस बार पयर्टकों को कतर्निया घाट में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा पर्यटक स्थलों के लोक नृत्य के अलावा थारू थाली का भी स्वाद चख सकेंगे, कतर्नियाघाट में आने वाले पर्यटकों को अपने वाहनों से घूमने पर पाबंदी है पर्यटकों के लिए जंगल सफारी के लिए इस बार विभाग द्वारा करीब दो दर्जन जिप्सी की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही बोटिंग के लिए तीन मोटर बोट है जिसमें एक न्यूजीलैंड की बोट भी है।

इसके अलावा पर्यटक अपनी इच्छानुसार हथिनी जयमाला और चंपाकली की सवारी भी कर सकते हैं गुदगुदी का पेड़ पेड़ को को करता है रोमांचित कतर्नियाघाट जंगल आने वाले पर्यटकों में गुदगुदी के पेड़ के भी खूब चर्चा रहती है पर्यटक इस पेड़ को चलाते हुए एक सेल्फी पोस्ट करना जरूर पसंद करते हैं लोगों का मानना है इस पेड़ को सहलाने से इसके टहनियां हिलने लगती हैं इसे हंसने वाला पेड़ भी कहा जाता है कतर्नियाघाट में इस पेड़ की कुल संख्या 3 है इस बार पर्यटकों के लिए होमस्टे की भी सुविधा उपलब्ध है कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए वन निगम के थ्रू हटो के साथ-साथ कतर्नियाघाट जंगल से घिरे थाना सुजौली क्षेत्र की आबादी में सात अलग-अलग जगहों पर होमस्टे की सुविधा उपलब्ध है आंबा गेरुआ नदी के सामने 2, कारीकोट के जमुनिहा में एक राजेंद्रसिंह पुरवा में एक चहलवा व मटेही में 1होमस्टे की व्यवस्था है जिसमें पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कई कक्ष बनाए गए हैं इन सभी की बुकिंग इको टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट व निजी फोन नंबर से कराई जा सकती है इस बार मोतीपुर बेरियर पर ही कटेगी पर्ची,
इस अवसर पर सांसद मिडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, धीरज गोंड, महेंद्र मौर्या, मनोज तिवारी,मदन पोरवाल, सम्राट राठौड़ आदि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon