Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

फैसिलिटेशन सेंटर पर आज प्रशिक्षण के पांचवें दिवस को निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।

Spread the love

अब तक 260 कार्मिकों न डाक मत पत्र से मतदान किया जबकि 1099 कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र जारी किया गया।

संत कबीर नगर। लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण एच0आर0पी0जी0 कॉलेज खलीलाबाद में चल रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को डाक मत पत्र एवं ई. डी. सी. से मतदान की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इसी क्रम में एच0आर0पी0जी0 कॉलेज खलीलाबाद के कक्ष संख्या 01 में विधानसभा मेहदावल का फैसिलिटेशन सेंटर बना है जबकि विज्ञान संकाय में खलीलाबाद एवं धनघटा विधानसभा का फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। फैसिलिटेशन सेंटर पर आज प्रशिक्षण के पांचवें दिवस को विधानसभा खलीलाबाद में 03, विधानसभा धनघटा में 01, एवम विधानसभा मेहदावल में 02 कार्मिकों के द्वारा डाक मत पत्र से मतदान किया गया , जबकि विधानसभा मेहदावल के 319, विधान सभा खलीलाबाद के 180 तथा धनघटा के 224 कार्मिकों ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट(EDC) के लिए प्रारूप-12 क पर आवेदन किया गया, जिसके क्रम में संबंधित कार्मिकों को प्रारूप-12 ख पर निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है, जिसके आधार पर संबंधित कार्मिक अपने निर्वाचन ड्यूटी वाले बूथ पर ई0वी0एम0 से मतदान करेंगे। अब तक 260 कार्मिकों न डाक मत पत्र से मतदान किया जबकि 1099 कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र जारी किया गया है। फैसिलिटेशन सेंटर दिनांक 19 मई तक संचालित रहेंगे । निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक ई0डी0सी0 से मतदान हेतु अपनी एपिक एवं निर्वाचन ड्यूटी आदेश की छाया प्रति के साथ प्रारूप-12 क पर आवेदन कर अपने विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर पर निर्वाचन ड्यूटी आदेश के साथ आवेदन करेंगे, उनको प्रारूप-12 ख पर निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जिससे वह अपनी निर्वाचन ड्यूटी वाले बूथ पर ई0वी0एम0 से मतदान कर सकते हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon