करें योग रहे निरोग-एडीओ पंचायत दीप श्रीवास्तव

संतकबीरनगर।अमृत योग सप्ताह और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। इन कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के लिए विकासखंड मेहदावल के सभागार में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मेहदावल ब्लाक के एडीओ पंचायत दीप श्रीवास्तव ने पंचायत सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने योग के महत्व को बताते हुए इसको वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला बताया। उन्होंने इसे पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया।अमृत योग सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो और प्रतिभागियों की संख्या आयुष कवच ऐप पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड की जाएगी। इस दौरान सचिव तथा अन्य लोग मौजूद रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि