करें योग रहे निरोग-एडीओ पंचायत दीप श्रीवास्तव

संतकबीरनगर।अमृत योग सप्ताह और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। इन कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के लिए विकासखंड मेहदावल के सभागार में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मेहदावल ब्लाक के एडीओ पंचायत दीप श्रीवास्तव ने पंचायत सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने योग के महत्व को बताते हुए इसको वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला बताया। उन्होंने इसे पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया।अमृत योग सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो और प्रतिभागियों की संख्या आयुष कवच ऐप पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड की जाएगी। इस दौरान सचिव तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।