संत कबीर नगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक धनघटा कृष्णदेव सिंह व प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 14.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर रामपुर बारहकोनी से दिनांक 02.03.2022 की मध्य रात्रि को चोरी गए ट्रैक्टर ट्राली को बेचने हेतु अम्बेडकरनगर ले जाते समय उमरिया बाजार के पास से ट्रैक्टर ट्राली सहित अभियुक्त नाम पता अतुल पुत्र अम्बिका निवासी कैराडीह थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर दिनांक 01/02-06.2022 की रात्रि में थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर से चोरी ट्रैक्टर ट्राली को कताई मिल मगहर के पास से बरामद किया गया । *उक्त चोरी के ट्रैक्टर – ट्राली की बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 228 / 2022 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 व थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 132/2022 धारा 379 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है ।* गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬1-अतुल पुत्र अम्बिका निवासी कैराडीह थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।बरामदगी का विवरण –1- स्वराज ट्रैक्टर माडल नं0 744 एफई ( रजि0नं0 यू0पी0 58 आर0 6738 ) ।2- पावरट्रैक माडल नं0 434 डीएस ( बिना नम्बर प्लेट ) । विवरण-पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि नारायण उर्फ देवेश, आत्म साहनी व मेरे द्वारा दिनांक 02.03.2022 की मध्य रात्रि में रामपुर बारहकोनी से ट्रैक्टर ट्राली चोरी किया गया था जिसे आज बेचने के लिए अम्बेडकर नगर ले जा रहा था साथ ही दिनांक 26.05.2022 को हम तीनों लोगों द्वारा मिलकर कुसौरा कलवारी क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी किए थे जिसके सम्बन्ध में जनपद बस्ती पुलिस द्वारा मेरे दो साथियों नारायण उर्फ देवेश व आत्म साहनी को जनपद बस्ती पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 01/02-06.2022 की रात्रि में एक ट्रैक्टर ट्राली तहसील रोड, सहजनवा जनपद गोरखपुर से चोरी किया गया था जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर कताई मिल मगहर के पास से बरामद किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –*थाना धनघटा पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री कृष्णदेव सिंह, उ0नि0 श्री राजेश कुमार मिश्र, हे0का0 प्रदीप सिंह, का0 प्रवीन तिवारी, का0 अभिषेक कुमार, का0 प्रशान्त विक्रम सिंह ।एसओजी टीम- प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 विनोद यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 मुनीर अहमद, का0 रमेश यादव, का0 अभिषेक सिंह, का0 प्रदीप कुशवाहा, का0 अभय उपाध्याय ।
चोरी के 02 अदद ट्रैक्टर ट्राली के साथ 01 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।