संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 11.06.2022 को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । थानों पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण किया गया । आज जनपद के समस्त थानों पर प्रार्थनापत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया गया तथा शेष प्रकरणों का शीघ्र ही भौतिक निरीक्षण कर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

थाना प्राप्त प्रकरणों की संख्या निस्तारित किए गये प्रकरणों की संख्या शेष प्रकरणों की संख्याको0 खलीलाबाद 08 – 08थाना दुधारा 10 1 09थाना धनघटा 12 – 12थाना महुली 24 – 24थाना मेंहदावल 04 – 04थाना बखिरा 13 3 10थाना बेलहरकला 09 1 08थाना धर्मसिंहवा 05 – 05योग 85 05 80



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।