संत कबीर नगर । आज दिनांक 08.06.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुधारा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्त नाम पता 1-रिजवानुल्लाह पुत्र हमीदुल्लाह निवासी उसराशहीद 2- अब्दुल मुख्तार पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी उसरा शहीद 3- जमीरुल्लाह पुत्र सुभानुल्लाह निवासी उसरा शहीद थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को 1240 रुपये मालफड़, 650 रुपये जामातलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 176/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।संतकबीरनगघटना के संबंध में पंजीकृत अभियोगः-मु0अ0सं0 176/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर *गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* SI बृजमोहन सिंह, का0 धीरेंद्र प्रताप सिंह, का0 संतोष यादव, का0 देवी प्रसाद यादव, का0 विवेक कुमार ।
सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 1890 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।