Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम के निर्देशानुसार 8 जून से 31 जुलाई तक धारा 144 लागू

Spread the love


👉जनपद में आगामी त्योहारो एवं विभिन्न सम्भावित परीक्षाओं को सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 08 जून से 31 जुलाई 2022 तक धारा 144 लागू।
संत कबीर नगर। जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने जनपद में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने एवं व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के दृष्टिगत अवगत कराया है कि जनपद में प्रत्येक शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान किसी अप्रिय घटना के रोकथाम हेतु, 10 जुलाई 2022 को इदुलअजहा (बकरीद) का त्योहार, किसानों का धरना प्रदर्शन एवं विभिन्न राजनैतिक दलों/संगठनों द्वारा किसानों के समर्थन मे धरना प्रदर्शन/जुलूस निकालने एवं आगामी विभिन्न सम्भावित परीक्षाओं को सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन तथा कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभाव से जन सामान्य को सुरक्षित रखने तथा समाजिक तनाव एवं वैमनस्य, कटुता बढने से जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्नलिखित निषेधाज्ञांए पारित किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है।
उक्त के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के जनपद संत कबीर नगर में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की घारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुए जनपद संत कबीर नगर सीमा के अन्तर्गत निम्नलिखित एकपक्षीय प्रतिबन्धात्मक आदेश पारित किया है।
उन्होंने बताया है कि कोई भी व्यक्ति जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट या क्षेत्रीय कार्यकारी मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना न तो 05 या इससे अधिक व्यक्तियों का किसी प्रकार का कोई जुलूस निकलेगा न ही सार्वजनिक स्थान पर 05 या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह बनाएगा और न ही ऐसे किसी समूह में सम्मिलित होगा तथा धरना प्रदर्शन घेराव या रैली नहीं करेगा। विवाह उत्सव व शव यात्रा संबंधित जुलूस तथा उत्तर प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रबन्धाधीन, प्रेक्षागृह के अंदर आयोजित सांस्कृतिक व एकेडमिक कार्यक्रम के संबंध में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा। इसी प्रकार किसी धार्मिक स्थल/सार्वजनिक/जुलुस एवं अन्य आयोजनो पर लाउडस्पीकर पर ध्वनि प्रदूषण (विनियम एवं नियत्रंण) नियम-200 यथा संशोधित के प्राविधानों का अनुपालन आवश्यक होगा। रात्रि 22 बजे से प्रातः 06 बजे तक किसी व्यक्ति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग नही किया जाएगा साथ ही मा0 सर्वोच्च न्यायालय के ध्वनि के संबंध में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया है कि कोई भी व्यक्ति जनपद संत कबी नगर की सीमा के अन्दर लाठी, डण्डा (अंधे व अपाहिज व्यक्तियों तथा सिख धर्म द्वारा रखे जाने वाले कृपाण को छोड़कर) तेज धार वाले चाकू तथा नुकीले शस्त्र जैसे तलवार, वरक्षी गुप्तियों, कटार, फरसा, त्रिशुल, अथवा बन्दूक रिवाल्वर/पिस्टल/राइफल, ज्वलनशील पदार्थ, तेजाब, घातक, हथियार आदि लेकर नही चलेगा और न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करेगा। डियूटीरत पुलिस कर्मी पर यह प्रतिबंध लागू नही होगें। कोई भी व्यक्ति एक दूसरे के धर्म-ग्रन्थो का अपमान नही करेगा। धार्मिक स्थानो, दीवारो आदि पर किसी प्रकार के धार्मिक झण्डे, बैनर पोस्टर आदि नही लगायेगा न ही किसी को इस कार्य में सहयोग प्रदान करेगा। जनपद संत कबीर नगर क्षेत्र के अन्दर किसी भी सामुदाय के व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय की भावनाओं के वितरित ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा, जिससे शांति भंग होने की आशंका हो और न ही दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं के विरूद्ध किसी प्रकार का उत्तेजनात्मक भाषण दिया जायेगा और न ही सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना एवं अफवाहे फैलायी जायेगी। किसी भी खुले स्थान पर अथवा मकानों की छतो पर ईट, पत्थर सोडावाटर की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ अथवा कोई विस्फोटक सामग्री जमा नही करेगा और न ही रखेगा, न ही उपयोग करेगा, जिसका प्रयोग आतंक उत्पन्न करने आदि किसी हिंसात्मक गतिविधियों में किया जा सकें। जनपद संत कबीर नगर की सीमा के अन्दर कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई अनुचित मुद्रण/प्रकाशन जिससे साम्प्रदायिक तनाव अथवा समुदायों के बीच वैमनस्य उत्पन्न हो नही करेगा। कोई भी व्यक्ति डियूरीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण/नगर निकाय/स्वास्थ्य विभाग/सफाई कर्मी के साथ अभ्रदता अथवा मारपीट करता है तो उसके विरूद्ध विधिपूर्ण कार्यवाही की जाएगी।
जनपद संत कबीर नगर की सीमा के अन्दर किसी भी साईबर कैफे के स्वामी/संचालन द्वारा किसी भी अनजान व्यक्ति, जिसका परिचय किसी विश्वसनीय प्रमाण ड्राइविंग लाइसेंस, पास्पोर्ट, फोटो, क्रेडिट कार्ड व ऐसे ही अन्य साक्ष्य से प्रमाणित न हो साईबर कैफे का उपयोग नही करने दिया जाएगा। समस्त आगन्तुको/प्रयोगकर्ताओं का रजिस्टर रखे बिना संचालित नही किया जायेगा। साईबर कैफे इक्विटी सर्वर लागू हो को मेन सर्वर मे कम से कम छः माह तक सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था बैगर साईबर कैफे संचालित नही कर सकेगें। कोई भी दुकानदार न तो ऐसे धातु के तार का विक्रय करेगा और न ही कोई व्यक्ति ऐसे तार में पतंग बाधकर उड़ायेगा। जिससे ट्रासफार्मर जल जाने अथवा शार्ट सर्किट की सम्भावना हो। कोई भी दुकानदार न तो चाइनीज मांझे के तार का विक्रय करेगा और न ही कोई व्यक्ति क्रय करेगा। ऐसे चाइनीज मांझे से पतंग बाधकर नही उड़ायेगा जिससे आम नागरिक को शारीरिक क्षति हो। जनपद संत कबीर नगर के सीमा के अन्दर कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पुतला नही जलायेगा और न ही ऐसा आचरण प्रस्तुत करेगा जिससे किसी प्रकार की शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका हो।
उन्होंने बताया कि जनपद संत कबीर नगर क्षेत्र की सीमा के अंदर कोई भी व्यक्ति जिला मजिस्ट्रेट या क्षेत्रीय कार्यकारी मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के बिना सरकारी गैर सरकारी भवनों/कार्यालय परिसर में न तो कोई धरना/सभा/प्रदर्शन/घेराव/आंदोलन उपवास करेगा और न ही ऐसा आचरण प्रस्तुत करेगा जिससे शांति व्यवस्था, जन सुरक्षा जनहित में प्रभावित होने की आशंका हो। जनपद संत कबीर नगर क्षेत्र की सीमा के अंदर कोई भी व्यक्ति सरकारी भवनों, कार्यालय परिसर में किसी प्रकार के धार्मिक झंडे, बैनर, पोस्टर आदि नहीं लगाएगा ना ही किसी को इस कार्य में सहयोग प्रदान करेगा। जनपद संत कबीर नगर क्षेत्र की सीमा के अंदर कोई भी व्यक्ति निधि/संगठन/संस्था/ट्रस्ट की भवन/परिसर पर किसी इसी प्रकार धार्मिक झंडे, बैनर, पोस्टर आदि बिना स्वामी/अभिरक्षक की लिखित अनुमति के नहीं लगाएगा न ही किसी को इस कार्य में सहयोग प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटों/कर्मचारी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा शस्त्र के नवीनीकरण, नये क्रय किए गए शस्त्र अंकन कराने या मरम्मत हेतु लाए जाने पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। जनपद संत कबीर नगर सीमा क्षेत्र के अंदर समस्त होटलों/धर्मशालाओं/गेस्ट हाउसों के मालिक/प्रबंधक किसी भी व्यक्ति से पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट/राशनकार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पैनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस व विश्वसनीय प्रमाण पत्र की प्रति रखे बगैर अपने होटलों/धर्मशालाओं/गेस्ट हाउसों में किसी भी यात्री को प्रवास नहीं कराएगा तथा पहचान पत्र की एक प्रति अपने रिकार्ड में सुरक्षित रखें। जनपद संत कबीर नगर सीमा क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी अस्पताल, नर्सिंग होम, शिक्षण संस्थान, न्यायालय आदि के 100 मीटर की परिधि के परिक्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा, न ही परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ अन्य संचार संबंधित उपकरण एवं आईटी गजेट्स ले जायेगा।
उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू यदि वापस न लिया गया तो आज दिनांक 08 जून 2022 से 31 जुलाई 2022 तक लागू रहेगा। यह आदेश अथवा इस आदेश के किसी अंश का उल्लघन करना भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon