Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विश्व योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुयी संपन्न

Spread the love



👉21 जून, 2022 को जनपद में विश्व योग दिवस का किया जाएगा भव्य आयोजन।
👉बैठक में योगाभ्यास की तैयारियों व आयोजनों को लेकर अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 21 जून 2022 को योग दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष विभाग सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद हेतु लक्षित तीन लाख लोगों को योगाभ्यास कराये जाने से सम्बन्धित आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन एवं निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर स्टेडियम में 14 जून से 20 जून 2022 तक साप्ताहिक योगाभ्यास एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये गावों में योग शिविर आयोजित कराये जाने सम्बन्धी डी.पी.आर.ओ. एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से सभी तैयारियां प्रारम्भ कर दी जाएं। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुष/नोडल अधिकारी डा0 इन्द्रेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर इसकी कार्ययोजना तैयार करें ताकि जनपद में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के दिन योगाभ्यास से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि योग दिवस के दिन जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाँक, ग्राम पंचायत आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर योग दिवस का आयोजन किया जायेगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संगठनों आदि के युवक, युवतियों को भी प्रतिभाग कराया जाय। जिलाधिकारी ने आयुर्वेद अधिकारी को निर्देश दिया कि वे विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार करें, ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आई.वी. विश्वकर्मा, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नमन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एन.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपायुक्त राज कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, ए.आर.टी.ओ. अंजनेय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला उप क्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी.सी. विश्वकर्मा, सूचनाधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon