Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

8 साल बेमिसाल, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने पुस्तक का किया विमोचन

Spread the love

साफ संदेश, संतकबीरनगर।भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सरकार के 8 साल बेमिसाल के उपलक्ष में मीडिया से रूबरू होते हुए पुस्तक का विमोचन किया।

      भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो जाने पर पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सरकार की नीतियों एवं कार्यों की उपलब्धियां बताते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण पुस्तक का विमोचन किया गया। जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में निस्वार्थ सेवा एवं समर्पण की भावना से कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने गरीबों को उज्जवला गैस कनेक्शन देकर गरीबों का सम्मान किया। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख का मुफ्त इलाज दिया। जो गरीबी के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थे। उनके लिए यह आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हुआ।हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश के जवानों का हौसला बुलंद करते हुए जवानों के बीच जाकर उनका सम्मान किया। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बताया कि सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल का आज एक विशेष दिन है। जो पूरा विश्व एक लोकप्रिय नेता के रूप में देख रहा है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार किया विश्व पटल के क्षेत्रों में विकास को गति दी।किसानों के हित में फसल बीमा योजना के अंतर्गत 37.52 करोड़ आवेदनों को बीमाकृत किया। 3 करोड़ से अधिक किसान को क्रेडिट कार्ड आवेदकों को 3.4 लाख करोड़ के क्रेडिट का लाभ मिला।पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 11.30 करोड़ किसान परिवारों को 1.82 लाख करोड़ से अधिक की राशि दी गई, जिसमें किसानों को एक सम्मान मिला। जो 70 सालों से विकास नहीं हुआ था वह 8 साल में विकास की गति देख लीजिए। हमारी सरकार ने पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 18.6 करोड़ मूल्य के 34.40 करोड़ स्वीकृत किया।हिंदुओं के आस्था का केंद्र राम मंदिर का निर्माण शुरू किया गया,मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत किया गया, बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया। इसी क्रम में सदर विधायक ने यह भी कहा कि मैं इस विधानसभा को विकसित विधानसभा बनाऊंगा, इसके लिए अन्य विभागों के मंत्रियों से मिलकर यहां की समस्याओं को अवगत कराया हूं। रोडवेज व रेलवे अंडर पास की व्यवस्था भी कराऊंगा और पूरे जिले में जो भी दलाल व बिचौलिया स्वास्थ्य विभाग में लगे हैं। वह अपना बोरिया बिस्तर बांध लें यदि किसी मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है। तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अस्पतालों का मानक व लाइसेंस देखा जाएगा। जिस भी डॉक्टर के नाम पर अस्पताल है उसको मौजूद रहना होगा नहीं तो उसका लाइसेंस निरस्त होगा ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon