Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आडिट टीम ग्राम पंचायतों में पहुंचकर पूरी पारदर्शिता और सहभागिता के साथ अपनी जांच पड़ताल करें

Spread the love

संत कबीर नगर। जिला विकास अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर चयनित सोशल ऑडिट टीम को संबोधित करते हुए सोशल ऑडिट के बारे में टीम के सदस्यों को उसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि टीम के सदस्य किसी भी ग्राम पंचायत को जांच करने के लिए जाते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी होता है कि पारदर्शिता सहभागिता और उत्तरदायित्व का बोर्ड करते हुए अपने स्तर सेग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों का ऑडिट करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों व कमियों को अपने द्वारा मनरेगा सेल या जिला विकास अधिकारी को अवगत कराएं ताकि उनके द्वारा किए गए कार्यों का सत्यापन किया जाए यदि ग्राम पंचायत द्वारा विकास में लगाए गए निधि का दुरुपयोग किया गया है तो उनसे जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर सूचना देते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई कराई जा सके।


बताते चलें गे जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद द्वारा खंड विकास खलीलाबाद के विकास भवन के सभागार कक्ष में सोशल ऑडिट टीम में लगाए गए सदस्यों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीम के प्रत्येक सदस्यों का नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पूरी पारदर्शिता वह सहभागिता तथा उत्तरदायित्व का बोर्ड करते हुए ससमय अपने अपने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर स्थलीय भौतिक सत्यापन करते हुए खुली बैठक के माध्यम से ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों के बीच सब की समस्याओं को सुनते हुए अपने कार्यों को अंजाम दें इसमें कहीं से किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए यदि अगर कोई करता है तो वह स्वयं का जिम्मेदार होगा, बैठक में विकास खंड अधिकारी खलीलाबाद श्रीमती रेनू चौधरी एडीओ पंचायत, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवेंद्र तिवारी अखिलेश कुमार समेत बीआरपी गण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon