Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्रधान के ऊपर हमले को लेकर प्रधान संघ ने एसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग

Spread the love

संतकबीरनगर। विकास क्षेत्र सेमरियावां के ग्राम पंचायत तेनुहारी दोयम प्रधान धीरज पांडे के ऊपर बीते दिनों हुए प्राणघातक हमले को लेकर अखिल भारती प्रधान संगठन संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इनामुल्लाह कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम प्रधानों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन देते हुए दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की मांग की गई इस संबंध में प्रधान संघ के सदस्यों ने कहा कि अगर ग्राम प्रधान तेनु हारी दोयम के ऊपर प्राणघातक हमला करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रधान संगठन धरना पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएगामजबूर हो जाएगा। इस मौके पर केसी पांडे, विकास चौधरी, पिंटू चौधरी, प्रदीप पांडे, सुरेंद्र पाठक, अशफाक अहमद, शिवराम, मोनू शुक्ला, शेषनाथ यादव, बैजनाथ चौधरी, वीर बहादुर उर्फ भीम राय, समसुद्दीन, राजेंद्र प्रसाद, गोविंद कुमार, इरशाद अहमद, वीर सेन यादव, भोला अग्रहरी, रवि शंकर राय, बलवंत सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon