संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस लाइन ग्राउंड पर पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बल्वा निरोधक उपकरणों के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया । जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया ।

पुलिस बल को दंगाई से निपटने के लिए विभिन्न तरीके / गुर सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बीपतर करने के विभिन्न तरीके बताये गए, पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति शांति भंग का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिये, इसलिए सभी लोग सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सदैव सक्रिय दशा में रखे ।
More Stories
आगामी त्यौहार नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत थाना धनघटा पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च
विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल व विधायक धनघटा द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया भव्य उद्घाटन/शुभारंभ।
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।