संतकबीरनगर।ग्राम पंचायत लौकी लाला में सफाई कर्मी न होने से नालियां चोक हैं और रास्ते गंदे पानी से लबालब हैं। ग्राम प्रधान ने भी अधिकारियाें को कई बार समस्या बताई, मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका।
लौकी लाला की आबादी करीब अट्ठारह सौ है। गांव में सफाईकर्मी की तैनाती थी। लेकिन एक साल पहले उसका स्थानांतरण हो गया है। उसके बाद से अब तक किसी सफाई कर्मी की तैनाती गांव में नहीं हुई है। सफाई कर्मचारी के अभाव में गांव में कूड़े के ढेर लगे हैं। नालियां कूड़ा कबाड़ और कीचड़ से पटी पड़ी हैं।
सबसे अधिक गंदगी और जलभराव ग्राम प्रधान इरफान अहमद के दरवाजे पर है। जिसे आज तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। ग्रामीण खुद गांव की सफाई करते हैं। गांव के हर नालियां कीचड़ से भरी पड़ी है।गलियों से लेकर सड़कों तक भरा गंदा पानी, निकलना दुश्वार है।गांव के रामजीत, राम शब्द, मो हसन,असगर अली,शमशुद्दह,खुशबुद्दीन,मोहम्द फारूक ने सफाई कर्मचारी की मांग की।
ग्राम प्रधान इरफान अहमद ने बताया कई बार उच्चाधिकारियों से सफाई कर्मचारी की तैनाती की मांग की लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नही दिया।



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।