सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद मुख्यालय के जिला सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया । मेले में कुल तीन कंपनियों सम्मलित हुई ।
प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार जिला सेवायोजन कार्यालय पर आयोजित रोजगार मेले में कुल 141 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें मेले में आई तीन कम्पनियों में से लखनऊ की कम्पनी एस0आई0एस0 सिक्युरिटी द्वारा कुल 29 अभ्यर्थियों का चयन सिक्युरिटी पद पर चयन किया गया वही मेले में आई दूसरी कम्पनी सिडेक इंडिया प्रा0 लि0 द्वारा 22 अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर हार्ड वेयर टेक्नीशियन सेल्स पद पर चयन किया गया । इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी मिथलेश कुमार मिश्रा, रजत शर्मा , हरिश्चंद्र प्र0स0 , अकबर हुसैन उ0अनु0स0प्रा0स0 , जय प्रकाश पाण्डेय क0स0 , राजेश कुमार क0स0 , राजा राम ,जयदीप कुमार उपस्थित रहे ।
एक दिवसीय रोजगार मेले का हुवा आयोजन ।

More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।