Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीएमओ ने जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।

Spread the love



👉🏻 12 से 27 मई 2022 तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान-सीएमओ
👉🏻 स्वास्थ्य कर्मियो/आशाओं द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जायेगी फाइलेरिया निरोधक दवा-सीएमओ
संत कबीर नगर।
जनपद में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (एम0डी0ए0-2022) का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित सी0एम0एस0 डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, डा0 आर0एस0 यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, पत्रकार धमेन्द्र पाण्डेय, सहित अन्य लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाकर जनपद में दिनांक 12 मई 2022 से 27 मई 2022 तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 16.77 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जानी है। इनमें से 02 से 05 वर्ष की आयु के 1.57 लाख, 06 से 14 वर्ष आयु के 4.53 लाख व 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 10.06 लाख लोगों को यह दवा खिलाई जानी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कार्ययोजना निधारित करते हुए 44.4 लाख डीईसी की गोलियां स्वास्थ्य इकाइयों को वितरित की जा चुकी हैं। प्रत्येक 1250 लाभार्थी पर दो औषधि उपचारक लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यद्यपि दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं है, फिर भी अगर कहीं कोई ऐसी स्थिति आती है तो औषधि उपचारक पहुंचकर आवश्यक कार्य करेंगे। इसके आधार पर प्रशिक्षण देने के साथ ही अभियान में लगे लोगों को लॉजिस्टिक का वितरण भी किया जा रहा है। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु सम्बधित तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 मई से 27 मई 2022 तक फाइलेरिया उन्मूलन के दृष्टिगत चलाये जाने वाले अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों/आशाओं द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा निर्धारित डोज में खिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान में इस बात का विशेष ध्यान देना है कि जो लोग, अभियान के दौरान घर पर नहीं हैं और दवा खाने से वंचित हो गए हैं, उनमें ऐसी भावना पैदा हो और उन्हें इस तरह जागरूक किया जाये कि वे घर वापस लौटने पर अपने गाँव की आशा के पास जाएँ औए अपने हिस्से की फ़ाइलेरिया रोधी दवाएं अवश्य खा लें। जिस भी व्यक्ति को दवा देनी है उसकी आयु 02 वर्ष से कम न हो । दवा देते समय ध्यान रखें कि लाभार्थी गर्भवती न हो या फिर किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हो। इन सारी बातों को पूरी तरह ध्यान देना होगा। फाइलेरिया की डोज 02 साल से 05 वर्ष के बच्चों के लिए 100 मिलीग्राम की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए दो गोलियां व 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए तीन गोलियों की खुराक तय की गयी है। उन्होंने कहा कि यह दवा खाली पेट नही खाना है तथा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना है कि एमडीए के दौरान, कोई भी लाभार्थी दवा से वंचित न हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रथम दिन विकासखंड खलीलाबाद अंतर्गत 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के 2248 बच्चों को, 5 से 15 वर्ष के 5089 बच्चों को एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के 14716 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु जनपद में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक दूरी (दो गज की दूरी), मास्क और हाथों की साफ़-सफाई का अनुपालन करते हुए समुदाय को फाइलेरिया या हाथीपांव रोग से बचाने के लिए शुरू किये जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए /आईडीए ) कार्यक्रम के सम्बन्ध में मीडिया की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जनपद के सम्मानित मीडिया बन्धुओुं से फाइलेरिया की दवा खाने के प्रति प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगो को जागरूक करने की अपील भी की।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डा0 राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वेक्टर बार्न डिजीज डा0 वी0पी0 पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, बीपीएम डॉ अभय त्रिपाठी सहित पत्रकार गण एवं अन्य सम्बंधित चिकित्सक, नर्स स्टाफ आदि उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon