संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा बीट पुलिसिंग प्रणाली को सशक्त बनाने हेतु बीट पुलिस अधिकारियों से अपने अपने बीट बुक में बीट सूचना अंकित करने तथा उनके क्षेत्र में निवास करने वाले ग्राम पहरियों ( चौकीदारों) से समन्वय स्थापित कर अपराधों पर लगाम लगाने हेतु निर्देशित किया गया । बेहतर बीट पुलिसिंग लिए थाना धनघटा क्षेत्र में कार्यरत महिला चौकीदार को महिला आरक्षी द्वारा फूल देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य चौकीदारों को बताया गया कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सूचना से तत्काल अपने बीट पुलिस अधिकारी को अवगत कराए ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट पुलिस प्रणाली को अधिक सशक्त बनाने हेतु चौकीदारों के बेहतर समन्वय हेतु दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि