संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 06 मई 2022 जनपद के परिषदीय सहायता प्राप्त विद्यालयों एव मकतब मदरसो के प्रधानाध्यापकगण की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता मे नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आयेाजित की गयी। उन्होंने बताया कि 34 सहायता प्राप्त विद्यलयो मे से जनता पूर्व माध्यमिक विदयालय श्री मती शंकर देई पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनघटा जंग बहादुर सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय महास्थानगांधी कृषक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्तियां विद्यालय से किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं की उक्त विद्यालय तत्काल कार्यालय से संपर्क कर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए वहां से सूचना उपलब्ध कराये अन्यथा की दृष्टि में विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय वारकी समीक्षा की गयी जिसमे पाया गया की अधिकांश विद्यालयो में नवीन नामांकन का कार्य किया जा रहा है परंतु प्रगति अत्यंत न्यून है जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयो को निर्देशित किया गया है की शासन की मंशा के अनुरूप विगत सत्र से 20 प्रतिशत अधिक नामांकन हर हालत में बुधवार तक सुनिश्चित कराया जाए अन्यथा की दृष्टि में लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालय के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयो में ऐसा माहौल तैयार किया जाए जिससे की बाल केंद्रित शिक्षा को प्रेरित किया जाए, बच्चों को विद्यालय आने पर असहज की स्थिति का सामना न करना पड़े साथ ही जो भी भौतिक संसाधन है उसका अधिकतम उपयोग करते हुए बच्चों के पठन-पाठन और कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला समन्वयक एमआईएस बजरंगी लाल द्वारा विद्यालय के सन्दर्भ मे नामांकन व स्टाफ विवरण का तुलनात्मक विवरण बताया गया तथा कार्योंको पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एव प्रभारी समन्वयक सामुदायिक सहभागिता द्वारा नामांकन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु सर्वे व ईट भट्ठा पर कार्य कर रहे प्रवासी के बच्चो को भी नामांकित कराने हेतु आहवाहन किया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी ऐडेड विद्यालय में दिव्याग बच्चो का नामांकन शून्य है जब कि दो प्रतिशत बच्चे दिव्याग होते है। इस प्रकार लक्ष्य का शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम मे जिला समन्वयक मध्यान भोजन धीरेन्द्र चन्द ने कहा कि उपभोग प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाय |
नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करने के दृष्टिगत बी0एस0ए0 के अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश