Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्राकृतिक धरोहर सोहगीबरवा वन्य क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का प्रयास तेज

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

सोहगीबरवा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज की प्राकृतिक धरोहर सोहगीबरवा वन्य क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र मे विकसित करने का प्रयास जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा तेज कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार डीएम के प्रयास से जल्द ही पर्यटक ब्रिटिश काल में निर्मित ट्राम वे रेलवे के सफर का आनंद ले सकेंगे । जनपद में सोहगीबरवा वन्यजीव विहार में जंगल सफारी को और अधिक रोमांचक व आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा ट्राम ट्रेन को फिर से शुरू करने की परियोजना पर कार्य किया जा रहा है । जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा के अथक प्रयास पर गुजरात के विशेषज्ञ वीरेंन चंपानेरी के नेतृत्व में गुजरात की एक्सपर्ट टीम द्वारा सोहगीबरवा स्थित ट्राम ट्रेन इंजन व ट्रैक का निरीक्षण किया गया। एक्सपर्ट टीम 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेगी । ट्राम ट्रेन परियोजना के दो हिस्से होंगे । परियोजना के पहले हिस्से के अंतर्गत पुराने पड़े ट्रैक का जीर्णोद्धार कर और इंजन को चालू कर जंगल में 06 किलोमीटर तक ट्राम ट्रेन का संचालन किया जायेगा , जबकि दूसरे हिस्से में पर्यटकों के देखने के लिए पुराने पड़े ट्राम इंजनों व डब्बों का एक म्यूजियम तैयार किया जाएगा । वीरेन चंपानेरी द्वारा लखनऊ चिड़ियाघर में भी इसी प्रकार के ट्राम ट्रेन परियोजना का संचालन किया जा चुका है । ट्राम ट्रेन के शुरू होने से लोगों को सोहगीबरवा में दार्जिलिंग की तरह ट्राम ट्रेन का अनुभव मिल सकेगा और जंगल सफारी ज्यादा रोमांचक व आकर्षक हो सकेगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon