Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विद्वत महासंघ ने मानसरोवर मंदिर पर मनाया भगवान परशुराम जी कि जयंती

Spread the love

गोरखपुर! विद्वत् जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत् महासंघ के तत्वाधान मे 3 मई दिन मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर अंधियारी बाग मानसरोवर मंदिर पर परशुराम जयंती मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चन किया गया,उसके बाद उपस्थित समस्त पदाधिकारी व सदस्यगणों ने तिलक चंदन लगाकर पुष्प अर्पित किये तथा परशुराम जी के जीवन व कृतियों पर संरक्षक सदस्य पं अश्वनी कुमार मिश्र तथा संगठन उपाध्यक्ष पं राजेश कुमार मिश्र ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताये कि परशुराम जी भगवान विष्णु के छठा अवतार थे उनके माता का नाम रेणुका तथा पिता का नाम जमदग्नि ऋषि था. इन्होने प्रजाहित में अंशावतार के रूप में रेणुका के गर्भ से जन्म लेकर सहस्राजुन का वध किये तथा इक्कीस बार पृथ्वी पर क्षत्रियों का संहार किये इनका नाम सप्त चिरंजीवों मे है यह आज भी जीवित है!
कार्यक्रम के संचालक संगठन महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने कहा कि भगवान परशुराम जी का जन्म त्रेतायुग मे उन्नीसवां अवतार विष्णु जी के अंशावतार के रूप में हुआ,परशुराम जी शिव जी के परम भक्त है जो आज भी जीवित है।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से पं अश्वनी कुमार मिश्र, पं राजेश कुमार मिश्र,पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य,पं रमेश पाण्डेय ,पं राजेश पाण्डेय, पं अश्वनी तिवारी,पं बलिराम पाण्डेय, पं ब्रह्मानंद मिश्र, पं प्रमोद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon