20 नवम्बर से 24 नवम्बर तक मनाया जाएगा कपिलवस्तु महोत्सव
खेसारी लाल भोजपुरी नाइट एव राजू श्रीवास्तव होंगे कॉमेडी नाइट के आकर्षण ।
सिद्धार्थनगर: जनपद के स्थापना दिवस पर मनाया जाने वाला कपिलवस्तु महोत्सव इस वर्ष नवम्बर माह में ही आयोजित की जाएगी । प्रत्येक वर्ष दिसम्बर माह में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम किन्ही कारणों से इस वर्ष नवम्बर में ही आयोजित किया जा रहा । महोत्सव में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी ।
कपिलवस्तु महोत्सव 2021 का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर 2021 से 24 नवम्बर 2021 तक पांच दिनों तक किया जाएगा ,कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि दिनांक 20 नवम्बर 2021 प्रथम दिन महोत्सव का शुभारम्भ, रात्रि में श्रीमती रेखा भारद्वाज, अनरियल क््रयू डांस ग्रुप का कार्यक्रम, दिनांक 21 नवम्बर 2021 को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, रात्रि में बृज की होली, राजस्थानी फाक कार्यक्रम (पदमश्री गुलाबो), दिनांक 22 नवम्बर 2021 को रात्रि में जयपुर बीटस, कवि सम्मेलन/मुशायरा कार्यक्रम (डा0 विष्णु सक्सेना, अनामिका अम्बर, वसीम बरेलवी, गजेन्द्र सोलंकी, हासिम फिरोजाबादी आदि), दिनांक 23 नवम्बर 2021 को कामेडी नाइट (राजू श्रीवास्तव) भोजपुरी नाइट (खेसारी लाल) का कार्यक्रम, दिनांक 24 नवम्बर 2021 को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, सुखविन्दर सिंह का कार्यक्रम आयोजित होगा। वही लोहिया कला भवन में प्रत्येक दिवस कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। विजित सिंह का कार्यक्रम रात्रि में आयोजित होगा।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं