Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जनता द्वारा चुनी गई सरकार अब जनता के द्वार पहुंच कर दिलाएगी सभी योजनाओं का लाभ-जयमंगल कन्नौजिया

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

महाराजगंज । आज 28 अप्रैल को प्रदेश की योगी नीति सरकार में जनता की समस्या का निस्तारण तथा केंद्र व प्रदेश की सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगो तक पहुंचाने के लिए हमारी प्रदेश की सरकार ने एक निर्णय लिया कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार जनता के द्वार पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ दे तथा समस्या का तत्काल निस्तारण हो। पहली सरकार है जिसने जनता के द्वार पहुंचकर वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,किसान सम्मान निधि, गरीब परिवारों की बेटी की शादी हेतु अनुदान आदि तमाम समस्याएं जिसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। भ्रष्टाचार था। जब हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में आई तो किसान बदहाल था। सरकार गठन के बाद अपनी पहली ही कैबिनेट में फैसला करके किसानों का ऋण माफ किया है। हमारी सरकार ने किसानों के लिए कई कल्याणकारी कार्य किए हैं। एक करोड़ 57 लाख से अधिक किसानों को ‘किसान सम्मान निधि’ का लाभ मिला है। इस योजना में यूपी प्रदेश मे नम्बर एक राज्य बना है। उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने सदर विकास खंड के कृत पिपरा गांव में पहल कार्यक्रम में कही। उन्होंने आगे कहा कि आम जन की समस्यायो की सुधि लेने सरकार व कर्मचारी जनता के द्वार पर पहुच रहै है।पहल कार्यक्रम के तहत लोगो की समस्यायों का निराकरण एक ही जगह ।पहल योजना हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है । विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के पहले बहुत चुनौतियां थीं। लेकिन हमारी सरकार उन्हीं चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम किया है। हमने विकास और सुशासन स्थापित किया। प्रदेश सरकार ने कई मोर्चों पर बेहतरीन काम किया है। केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में देश के पैमाने पर प्रदेश सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है। सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, स्वच्छता अभियान, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास जैसी कई योजनाएं हैं जिसमें उत्तर प्रदेश ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम स्वनिधि का लाभ लोगों को मिला है। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी दीप्ती जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि इंजी विवेक गुप्ता ने कहाकि आज के इस पहल कार्यक्रम में राजस्व, स्वास्थ्य, आवास,शौचालय,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु आवेदन ,राशन कार्ड में नाम बढाने ,राशन कार्ड बनवाने जैसी तमाम समस्यायों का समाधान एक स्थान पर हो सके इसके लिए शासन ने योजना शुरू की है।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जय प्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, प्रधान नन्हे लाल,पूर्व प्रधान संजीव शर्मा, प्रधान नाथू कन्नौजिया,प्रधान चेतन वर्मा,प्रधान उपेंद्र वर्मा, कन्हैया वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका दुबे, मांडवी सिंह,सभासद प्रदीप गौड़, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला महामंत्री राधारमण शुक्ला सहित तमाम कर्मचारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंत में जनता के समस्या के निदान हेतु लगे काउंटर का विधायक ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।इसके उपरांत सदर विधायक ने गांव के पोखरी की सफाई फावड़ा चलाकर किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon