कपिलवस्तु /सिद्धार्थनगर । दिनांक 26.04.2022 को कादिर अहमद पुत्र मोहम्मद समद निवासी शेखाजोत थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपनी लड़की तपसुन्नीशा उर्फ गुड्डी जो मंदबुद्धि की थी और घर से कही चले जाने के संबंध में सूचना दिया गया जिस पर थानाअध्यक्ष कपिलवस्तु सूर्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री शशिप्रकाश सिंह का0 अमरीश सिंह , का0 घनश्याम यादव , म0का0 पूजा सिंह व म0का0 शोभा कन्नौजिया की एक टीम बनाकर सघन तलाशी करते हुए काफी अथक प्रयास से अंदर 24 घंटे के अंदर गुमशुदा को तालाश कर उसके मामा के घर से बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । थाना अध्यक्ष के इस सराहनीय कार्य से स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है।
गुमशुदा लड़की को तलाश कर उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा