Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसडीएम और तहसीलदार की अध्यक्षता में खेतिहर बंधुआ मजदूर योजना के तहत विजिलेंस कमेटी की हुई बैठक

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

निचलौल, महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के तहसील निचलौल में दिनांक 26 अप्रैल 2022 को उपजिलाधिकारी कार्यालय, तहसील निचलौल में एक्शन एड के सौजन्य से खेतिहर बंधुआ मजदूर परियोजना के तहत विजिलेंस कमेटी की बैठक एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्र के निर्देशन में अरविंद कुमार तहसीलदार, निचलौल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अरविंद कुमार तहसीलदार निचलौल ने दलसिंगार राष्ट्रीय अध्यक्ष, असंगठित मजदूर मोर्चा व एक्शन एड, खेतिहर बंधुआ मजदूर परियोजना महराजगंज के प्रभारी से कहा कि बंधुआ मजदूरी पर विस्तार पूर्वक बताने का कष्ट करें । उसके बाद दलसिंगार ने सभी पदाधिकारियों को नमस्ते करते हुए अपनी बातें रखी। उन्होंने बंधुआ मजदूरी प्रथा (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि बंधुआ मजदूरी एक अभिशाप है हम सभी के सहयोग से ही इसको समाप्त किया जा सकता है आज बहुत खुशी की बात है कि विजिलेंस कमेटी के अलावा तहसील के सभी विभाग के लोग इसमें मौजूद हैं बहुत अच्छी बात है। क्योंकि हर विभाग के सहयोग से ही बंधुआ मजदूरी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केवल विजिलेंस कमेटी की ही जिम्मेदारी नहीं है हम सभी विभाग की और ग्राम पंचायत स्तर तक की जिम्मेदारी होनी चाहिए तभी इस बंधुआ मजदूरी कलंक को मिटा सकते हैं। उसके बाद तहसीलदार महोदय ने कहा कि बंधुआ मजदूरी पर सघन कार्य करने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि बंधुआ मजदूर, बाल मजदूर को नियंत्रित करने के लिए कुछ मॉडल गांव चिन्हित करने पर विशेष जोर देना अनिवार्य है। इसके अलावा तहसीलदार महोदय ने कहा 4-5 मई, 2022 के बीच निचलौल तहसील क्षेत्र के ईंट भठ्ठे का भ्रमण किया जायेगा और 5-6 मई, 2022 के बीच मजदूर दिवस पर किसी गांव में बैठक होगी जिसमें मजदूरों को सरकारी योजना के लाभ के विषय में जागरूक किया जायेगा। *एक्शन एड के द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के सहायक जिला समन्वयक शाह फैसल हुसैन ने नई पहल परियोजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बंधुआ मजदूर के अंतर्गत आने वाले खेतिहर बधुआ मजदूर पर विस्तार से जानकारी दिया*श्रम विभाग से रविंद्र वर्मा ने न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अरविंद कुमार तहसीलदार महोदय ने सरकारी योजनाओं पर जोर देते हुए विशेष तौर से काम करने हेतु सहयोग करने की बात कही। साथ ही एक्शन एड संगठन का धन्यवाद किया।इस बैठक में बंधुआ मजदूरी सतर्कता समिति सदस्य के अलावा, सामाजिक संस्था एक्शन एड, ट्रेड यूनियन असंगठित मजदूर मोर्चा, मुसहर समुदाय व अन्य संगठन संगठन के लोग मौजूद रहे। जिसमें तहसीलदार, निचलौल श्री अरविंद कुमार जी, रविंद्र वर्मा, श्रम विभाग, गुंजनलता श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना, गजेंद्र भारती, लेखपाल, दीपक कुमार, लेखपाल, रामायन प्रसाद, सतर्कता समिति सदस्य, इसके अलावा जल निगम से एवं राजस्व विभाग के पदाधिकारी के अलावा एक्शन एड से दलसिंगार, दिनेश प्रसाद, मदन प्रसाद एवं अशोक गौतम के अलावा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। संलग्न- फोटो एवं हाजिरी सीट।

[horizontal_news]
Right Menu Icon