Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अज्ञात कारणो से लगी आग पांच झोपड़िया जलकर हुई राख

Spread the love

प्रभारी निरीक्षण गिरजेश उपाध्याय अपने पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

रिपोर्ट-राजू कुमार श्रीवास्तव

कुशीनगर । कौवासार गांव के काशी टोला मे अज्ञात कारणो से लगी आग के चपेट मे आने से पांच झोपड़िया जलने के साथ 13 कट्ठा गेहूँ की फसल राख हो गई,आग की घटना मे लाखो की क्षति का अनुमान है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कौवासार गांव के धोवी टोला मे शनिवार दोपहर बाद रमानंद गौड के झोपड़ी मे अचानक आग की लपटे लोगो को दिखाई देने लगा,लोग कुछ समझ पाते तबतक पडोस के व विजय,केश्वर की रिहायशी पांच झोपड़िया जल गई,साथ ही बगल मे रामदुलारे के 13 कट्ठा गेहूँ की फसल भी जलजकर नष्ट हो गया,मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षण गिरजेश उपाध्याय अपने पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से आग को बुझवाया,इस आग की घटना मे रमानंद का 10 हजार नगदी सहित जरूरत की समाग्री,विजय का राशन कपडा सहित अन्य समान,केश्वर का भी जरूरत की समान जलकर नष्ट हो गया है।अग्निपीड़ितों के अनुसार लाखो की क्षति हुई है।इसकी जानकारी होते ही कानूनगो रामचंद्र व लेखपाल मनोज आदि की राजस्व टीम पहुचकर आग मे हुआ नुकसान का आकलन करने मे जुट गए हैं।वहीं ग्रामीणों के बीच पुलिस का शबाशी खुब हो रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon