रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा की अध्यक्षता में ईद व अक्षय तृतीया के त्योहार को शांतिपूर्ण आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई । बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जनपद एक परिवार की तरह है । पीस कमेटी की बैठक के बहाने ये परिवार एक साथ बैठता है और परिवार में शांति – व्यवस्था को बनाये रखने हेतु चर्चा करता है । उन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों का दुःख – दर्द बाँटना हर सदस्य का कर्त्तव्य है । इसलिये मेरा यहाँ बैठे सभी लोगों से अनुरोध है कि जनपद में यदि कोई ऐसा मामला आपके संज्ञान में आता है , जिसमे कोई गरीब परिवार है , जिसका कोई सदस्य गंभीर रूप से बीमार है , तो उनके बारे में प्रशासन को सूचित करें । प्रशासन का पूरा प्रयास होगा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उस परिवार की पूरी मदद की जाए । ईद व जुलूस के संदर्भ में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी सुनिश्चित करें कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी जुलूस या झांकी आदि न निकाली जाये । ईदगाहों का निरीक्षण कर उनकी साफ – सफाई को सुनिश्चित कर लें । विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति को भी सुनिश्चित करे । जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों को खराब करने में सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये गये दुष्प्रचार की बड़ी भूमिका होती है । इसलिये पुलिस व सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे । उन्होंने सोशल मीडिया के खतरों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें कि वे सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं । जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी लोगों को ईद व अक्षय तृतीया की अग्रिम बधाई दी । नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ . कौस्तुभ ने पीस कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि पीस कमेटी की भावना को देखकर ये सहज विश्वास होता है कि जनपद में आगामी दोनों त्यौहार सकुशल संपन्न होंगे । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सीओ व थानाध्यक्ष निरंतर क्षेत्र में लगातार नजर बनाए रखें । सोशल मीडिया की लगातार निगरानी करें और कोई गैरकानूनी गतिविधि होती मिलती है तो उसपर तुरंत कार्यवाही करें । साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें । अगले कुछ दिनों में थाना स्तर पर पुनः मीटिंग कर लोगों को अमन व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करें । अपर जिलाधिकारी डॉ . पंकज कुमार वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने भी सभा को संबोधित करते हुए , जरूरी निर्देश दिए । इससे पूर्व शांति समिति की बैठक का संचालन करते हुए शमशुल हुदा ने नवागत पुलिस अधीक्षक का सभी की ओर से स्वागत किया । इसके पश्चात विभिन्न संगठनों व धर्मों के लोगों ने प्रशासन के सामने अपनी बात रखी और आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को शांति व भाईचारे के साथ मनाया गया।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि