संपादक विरेंद्र मणि त्रिपाठी ने सभी को अपने – अपने पद की दायित्व को निर्वहन करने के दिए निर्देश
संतकबीरनगर। हिन्दी दैनिक समाचार पत्र साफ संदेश के संपादक विरेन्द्र मणि त्रिपाठी के अध्यक्षता व पीके सिंह संरक्षण में जिला कार्यालय पर बैठक हुआ। जिसमें “साफ संदेश ” संस्थान निर्माण के बारे में चर्चा हुआ। संपादक त्रिपाठी ने बताया की पत्रकारिता सामाजिक सरोकार तथा सार्वजनिक हित से जुड़कर ही सार्थक होती है और सामाजिक सरकारों की व्यवस्था तंत्र तक पहुंचाने प्रशासन की जनहितकारी योजनाओं व नीतियों को समाज के उन निचले पिछड़े लोगों तक ले जाने के दायित्व निर्वहन के लिए ही तथा उनको न्याय दिलाने के लिए ही साफ संदेश संस्थान का निर्माण हुआ है। जो यही हमारे संस्थान “साफ संदेश” मुख्य उद्देश्य है। संस्थान में सभी सदस्यों को जुड़ने व सहयोग देने पर सादर आभार व शुभकामना देते हुए उनको अपने कर्तव्य का निर्वहन व सत्य निष्ठा से लगन लगाकर संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए आशा व्यक्त किए ।संरक्षक पी के सिंह ने सभी मनोनीत सदस्यों को कार्ड तथा अथॉरिटी सौपे साथ ही पत्रकारिता के कुछ आयामों के बारे में बताये।
बैठक में साफ संदेश के संपादक वीरेंद्र मणि त्रिपाठी व संरक्षक पीके सिंह, हरीश कुमार सिंह, अनूप कुमार मिश्र , गणेश चौरसिया, अजीत कुमार मिश्र, ब्रह्मदेव पाठक,ब्रम्हदेव सिंह दुर्गेश मिश्र, माधव प्रसाद त्रिपाठी व आशुतोष दुबे व सदस्यगण उपस्थित रहे ।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश