सांसद ने दिये प्राथमिकता के आधार पर ग्रामसभा मे विकास के निर्देश
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि विगत डेढ़ वर्ष कोरोना की वजह से सांसद आदर्श ग्राम योजना सही तरीके से संचालित नहीं हो पाई। यह एक आदर्श योजना है जो अन्य क्षेत्रों को भी प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन में अधिकारियों का सहयोग जरुरी है। सांसद श्री दूबे गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रामकोला विकास खण्ड अन्तर्गत चयनित सांसद आदर्श ग्राम कुसुम्हा, की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। रामकोला के राम जानकी मंदिर के पास आयोजित बैठक मे श्री दूबे ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के संदर्भ में अधिकारी गणों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सभा कुसुम्हा एक बड़ी ग्राम सभा है जिसके समग्र विकास के लिए विभिन्न विभागों को अपने-अपने दायित्वों को पूरा करना होगा। इस क्रम में मिनी स्टेडियम, मनरेगा पार्क, सरोवर निर्माण, जल संचय इत्यादि किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक होना चाहिए, जिससे यह पता चल सके की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कितने लोग अभी तक वंचित है। सांसद ने निर्देशित किया कि ग्रामसभा से पाच नामों को चयनित किया जाए, जो अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराएं। सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की समय और अवधि तय किया जाए तथा युद्ध स्तर पर ग्रामसभा के विकास कार्य को आगे बढाया जाए, क्योंकि योजना सिर्फ एक वर्ष की है ।उन्होंने यह भी कहा कि विकास पूरे जिले का करना है, किंतु प्राथमिकता के तौर पर इस ग्राम सभा के विकास को लिया जाना चाहिए। उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों के अन्नप्राशन भी कराया।इससे पहले बैठक की शुरुआत में इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी आर0 एस0 गौतम ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के सिद्धांत व कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह योजना धनराशि से संबंधित योजना नहीं है वरन लोक अधिकार, वर्तमान शासकीय कार्यक्रमों तथा योजनाओं को आदर्श ग्राम में समाहित करने, सामाजिक एवं वैचारिक परिवर्तन को प्रोत्साहित करने, मोहल्ला समितियों का गठन कर साप्ताहिक चक्र अनुसार निर्दिष्ट उत्तरदायित्व के वहन करने की ग्राम विकास योजना है। उन्होनें कहा कि इस योजना में गांव का विकास ग्रामवासी स्वयं करेंगे। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए बताया कि कैसे ग्रामवासी अपने विकास का पूरा खाका तैयार करेंगे। अंत्योदय योजना, लिंगभेद समाप्ति, सामाजिक न्याय, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर ग्राम विकास को योजना का उद्देश्य बताया। इस संदर्भ में उद्यान विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक आर0 एस0 त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, डी0सी0 मनरेगा राकेश कुमार, डी0डी0 कृषि आशीष कुमार, वन विभाग, मुख्य पशु अधिकारी विकास साठे आदि ने ग्राम वासियों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं के संदर्भ में जानकारियां दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज कल्पना जायसवाल, खंड विकास अधिकारी कृष्णा चतुर्वेदी, समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडे, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अनुरिता, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश व जनप्रतिनिधिगणों में संजीव राव, अजय गोविंदराव, फूलबदन कुशवाहा, आशुतोष व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित