Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मिहींपुरवा के मटेही तक पहुंचा भ्रष्टाचार का जिन्न।

Spread the love

मनरेगा कार्यों में अनियमितता की आयुक्त ग्रामविकास से शिकायत।

ग्रामीणो ने लगाया एक मार्ग निर्माण पर पर दो बार भुगतान करा लेने का आरोप।

ग्राम प्रधान बोले कि जनता के कहने पर जनहित में कराया है काम।

पूर्व में हुये काम की नही है जानकारी

सुजौली/बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा में भ्रष्टाचार को लेकर आयुक्त ग्रामविकास को शिकायत भेजी गयी है। मिहींपुरवा अंर्तगत मटेही गांव के मजरे नवीनपुरवा निवासी दिनेश मौर्य ने आयुक्त ग्रामविकास उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर मनरेगा कार्यों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में भूमि विकास कार्य अंतर्गत रामनिवास के घर से गोपाल के घर तक भूमि विकास कार्य कराया गया था जिसकी वर्क आईडी मौजूद है। उसी परियोजना पर नाम बदलकर वित्तीय वर्ष 202122 में गब्बू देवी पत्नी गोपाल के घर से रामनिवास के घर तक भूमि विकास कराया गया जिसकी नयी वर्क आईडी निकाली गयी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम प्रधान की ओर से एक काम का दो बार भुगतान करा लिया गया है जबकि मनरेगा योजना के अन्तर्गत एक परियोजना पर 5 वर्ष तक दोबारा कार्य नहीं कराया जा सकता है। मनरेगा योजना में इस फर्जी भुगतान किया गया है जिसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिये। उक्त प्रकरण पर वर्तमान ग्राम प्रधान अनिल चौहान ने कहा है कि जिस मार्ग पर अनियमितता का आरोप लगाया गया है उस जगह मौके पर कोई काम नही हुआ था जनता की मांग पर कार्ययोजना में अंकन कर ही काम कराया गया है। पूर्व में भुगतान के बारे में कुछ नही कह सकते।जानकारी नही है। ग्रामीण की शिकायत के बाद लोगो के संज्ञान में आया उक्त मार्ग पर दो बार भुगतान का मामला चाहे इस सत्र की अनियमितता हो या पिछले ग्राम प्रधान के कार्यकाल की अनियमितता यह तो जांच का विषय है किंतु पूरे प्रकरण में दुरुपयोग तो सरकारी धन का ही हुआ है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon