रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार झा ने जिला पोषण समिति की बैठक में सभी सीडीपीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री – प्राइमरी शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया है।और उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि सीडीपीओ सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हिंदी व अंग्रेजी की वर्णमाला , गिनती, सप्ताह व माह के नाम स्पेलिंग सहित कंठस्थ होना चाहिए , ताकि वो बच्चों को पढा सकें सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का इस संदर्भ में टेस्ट ब्लॉक स्तर पर लिया जाए।जिन आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन मे टेस्ट काफी खराब होगा उन्हें तत्काल रुप से निकालने की कार्यवाही करें।ऐसा न करने से संबंधित अधिकारियों पर भी कार्यवाही हो सकती है।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि