रिपोर्ट-साहिल अंसारी
मोतीपुर बहराइच।मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना सुजौली निवासी नेपाली युवक को शौंच करने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे मगरमच्छ पानी में खींचकर गहरे पानी में ले जाकर शव को डुबो दिया। ज्ञात हो कि थाना सुजौली के वन रेंज कतर्नियाघाट सदर बीट ग्राम पंचायत चहलवा के सिरसियनपुरवा गांव में नेपाली युवक दीपू अपने मामा के यहां शादी में शामिल होने आया था।युवक दीपू पुत्र संतोषी नेपाल गुलरिया का रहने वाला है।मृतक युवक सुजौली में अपने मामा हरिओम पुत्र छोटकऊ के यहां दो दिन पूर्व शादी मे शामिल होने के लिए आया था। जो उर्रा निवासी अपने मौसी के लड़के शिवा पुत्र दुर्गेश कुमार के साथ शौच करने नहर के किनारे गया हुआ था। जिसे पहले से घात लगाए बैठे मगरमच्छ द्वारा गहरे पानी में खींचकर ले जा रहा था।अचानक मगरमच्छ के हमले से घायल युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण एकत्रित होकर घटना की सूचना वन कर्मियों एवं पुलिस विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम एवं पुलिस कर्मचारियों द्वारा नाव व गोताखोरों की मदद से रेसक्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 5 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया गया है। घटना की जानकारी घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। वहीं पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित