Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ड्रोन से वन विभाग तेंदुए पर रख रहा नजर, ग्रामीणों की मांग पर जंगल में उड़ा ड्रोन

Spread the love

सुजौली, बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के गांवों में तेंदुए की आमद को देखते हुए वन विभाग द्वारा ड्रोन उड़ाकर तेंदुए पर नजर रखी जा रही है। हालांकि अभी तक तेंदुआ कैमरे में कैद नहीं हुआ है।कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट के कैलाशपुरी और चहलवा गांव में लगातार तेंदुए का हमला हो रहा है। निरंतर हमले को देखते हुए ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन कर्मचारी पहुंचे और तेंदुए को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया। पूर्व प्रधान चहलवा जाहिद खान के आवास में बन्द गाय के बच्चे को तेंदुआ अपना निवाला बना कर उनके ही आम के बगीचे में लेकर चला गया और वहां बैठकर खाने लगा। शाम 7:00 बजे की घटना पूर्व प्रधान ने इसकी सूचना वन रेंज कार्यालय को दी। मौके पर पहुंचे वन दरोगा अनिल कुमार, फॉरेस्ट गार्ड अब्दुल सलाम, विनोद सिंह एसटीपीएफ के जवानों ने तेंदुए को फिर से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। आज मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए सरयू नहर के तरफ जा रहे थे तभी पूर्व प्रधान जाहिद खान के आम के बाग में तेंदुआ जो रविवार की शाम को गाय के बच्चे को मारा था, उसको बैठ कर खाते हुए दिखाई दिया। तेंदुए को देखने के बाद अफरा-तफरी का माहौल और ग्रामीण भागने लगे फिर आज सुबह वन रेंज कार्यालय को पूर्व प्रधान जाहिद खान ने सूचना दी। डीएफओ आकाशदीप वधावन के निर्देश पर वन दरोगा अनिल कुमार, एसटीपीएफ के जवान, वनरक्षक अब्दुल सलाम, वन वाचर नजाकत अली, विनोद सिंह तमाम ग्रामीणों को मौजूदगी में वन विभाग के कर्मचारियों ने ड्रोन कैमरे से पूरे आम के बगीचे को सर्च किया। आसपास झाड़ियों में भी तलाशा, लेकिन तेंदुआ आहट पाकर ग्रामीणों की जंगल की ओर भाग गया। वन दरोगा ने कहा है सुबह-शाम हमारे जवान यहां पर मौजूद रहेंगे और तेंदुए की मोमेंट को देखेंगे जरूरत पड़ने वन कर्मी तैनात कर दिए जाएंगे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon